Friday, February 28, 2020

World Health Organisation

World Health Organisation

The World Health Organization (WHO) is a specialised agency of united nations whose primary role is to direct and coordinate international health within the United Nations system. Its predecessor, the Health Organisation, was an agency of the League of nations.
 ◆ ESTABLISHMENT :

The World Health Organization was established in 1948,
serving as the directing and coordinating authority for international health matters and public health.
The constitution of the World Health Organization was signed by all 51 countries of the United Nations, and by 10 other countries, on 22 July 1946. It thus became the first specialized agency of the United Nations to which every member subscribed. Its constitution formally came into force on the first World Health Day on 7 April 1948, when it was ratified by the 26th member state.


FUNCTION:

● Its initial priorities were malaria, tuberculosis, venereal disease and other communicable diseases, plus women and children’s health, nutrition and sanitation.

With changing scenario it's area expanded over all health issues and covered more area of health and wellness .
Their main areas of work are:
● health systems; 
●health through the life-course; ●noncommunicable and communicable diseases; preparedness, surveillance and response; and corporate services, etc.
●The WHO is responsible for the World Health Report ,the worldwide World Health Survey, and World Health Day. 
●It acts as a safeguard of all the worlds health issues .
●In terms of health services, WHO looks to improve "governance, financing, staffing and management" and the availability and quality of evidence and research to guide policy. 

HEADQUATER:

The headquarter of WHO is in Geneva, Switzerland.

MEMBERS :
The WHO has 194 member states: all of the Member States of the United Nations except for Liechtenstein, and the Cook Islands and Niue.

◆◆The current Director-General is Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus, who was appointed on 1 July 2017.(for 5 year term )

Wednesday, February 26, 2020

कच्छ भूकंप (भुज)- 2001

कच्छ भूकंप



भारत के गुजरात राज्य में स्थित भुज जिले में समुद्र तटीय क्षेत्र में देश के 51 वें  गणतंत्र दिवस की सुबह 8:46 , बजे हुआ और 2  मिनट से अधिक समय तक भूकंप के तेज़ झटके महसूस हुए। भारतीय मौसम विभाग अनुसार रिक्टर  पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.9 थी।

●प्रभाव क्षेत्र :-

इस भूकंप का अधिकेंद्र कच्छ के मुख्यालय भुज से लगभग 20 किमी उत्तर -पूर्व में था। इसका प्रभाव भारत के  व्यापक क्षेत्र में तथा पड़ोसी देशों पाकिस्तान ,नेपाल में भी महसूस किये गये। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जहाँ एक ओर हजारों लोगों की मृत्यु हो गयी तथा निकटतम शहरों जैसे अहमदाबाद ,राजकोट ,जामनगर ,पाटन में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए ,वहीं कच्छ क्षेत्र के भवनों आदि का तो पूरी तरह विध्वंश हो गया। इस त्रासदी का प्रभाव गुजरात की अर्थव्यवयस्था ,जनांकिकी और श्रम बाजार पर भी पड़ा।

 विदित है की कच्छ का प्रभावित क्षेत्र पूर्व में भी भूकम्पीय गतिविधियों से युक्त रहा। यह क्षेत्र भारत के भूकंपीय क्षेत्रों के पांचवे जोन पड़ता है ,यही एकमात्र ऐसा जोन है जो हिमालयी भूकंपीय बेल्ट से बाहर स्थित है। प्रसंगवश इस क्षेत्र में 2001 की ही तरह 1819 ,1844 ,1845 ,1869,1956 में भी भूकंप आये थे।

●आकलन :-

एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक के कच्छ भूकंप आकलन मिशन ने फरवरी 2001 में गुजरात का दौरा किया और पाया की लगभग 99 बिलियन रूपए का नुकसान  हुआ था ,इस त्रासदी में 13805 से 20,023 के लगभग लोगों की जानें गयी। 167,000 घायल और 3 लाख भवन क्षतिग्रस्त होने का आकलन लगाया गया।

●अन्य :-
★स्मृतिवान ,एक मेमोरियल पार्क बनाया गया है जिसमे इस भूकंप आपदा में जिन्होंने अपनी जान खोयी उनकी याद में 13,823 पेड़ लगाए गए।

★इस भूकंप के कारण आयी त्रासदी ने आभास दिलाया की गुजरात में भवनों की संरचना में कई तकनीकी खामियां थी। यदि इन्हे भूकंपरोधी बनाया जाता तो संभवतः जान माल की कम हानि होती। बहरहाल भूकंप पीड़ितों की सहायता करने के लिए भारतीय सेना के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी ने भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया

इस आपदा ने भारत सरकार की आपदा पूर्व तैयारी की पोल खोल दी ,मीडिया और आम लोगों द्वारा सरकार पर दबाव बना जिसके प्रभाव में 2005 में NDMA ( National Disaster Management Act ) के रूप में देखा।





Sunday, February 23, 2020

Election Commission of India

The election commission is a permanent and an independent body (formed on 25 January 1950) established by Constitution of India under article 324 which is responsible for administering election processes in India at national, state and district level. 
On the other hand it must be noted that election commission is not responsible for conducting elections of Panchayat and municipalities in the States as for that constitution provides for setting up of separate state election commission .


◆COMPOSITION :
The composition of state election commission is given in article 324 of the Constitution which states that it will consist of :

The Chief Election Commissioner and the two election commissioners who are usually retired IAS officers.
The appointment of the chief election commissioner and other election commissioner shall be made by the president .
When any other election commissioner is so appointed , the chief election commissioner shall act as the chairman of the commission .

◆TENURE :
The term of service of the office of election commission shall be determined by the president .
The election commission and other election commissioners hold office for a term of six years or until they attain the age of 65 years ,whichever is earlier .

They can resign anytime or can also be removed before the expiry of their term .

 ◆SALARY:
The chief election commissioner and the two other election commissioners have equal powers and recive equal salary ,allowances and other perquisites as per the judges of supreme court .



◆◆HOW IS ELECTION COMMISSION INDEPENDENT ??

To ensure fair and impartial elections in the country the commission is granted some independency to perform it's duties up to mark so that any outside powers cannot affect the working of the election commission .
The following provisions ensure it's independency :--

CONSTITUTIONAL POWER :
Article 324 of the Constitution provides EC the power to conduct control and direct effective elections throughout the country .

◆SECURITY OF THE TENURE :-
The chief election commission is provided security of its tenure as he cannot be removed from his office except in same manner and on the same grounds as judge of supreme court .
Other election commissioners of the regional commissioner cannot be removed from his office except on the recommendation of the chief election commissioner .

◆POWERS & FUNCTIONS :-

  • Article 324: Superintendence, control and direction of national and state level elections are to be directly handled by the ECI
  • Article 325: Inclusion and exclusion of names in electoral rolls are based on Indian Citizenship. No citizen of India above the voting age should be excluded from the rolls or included in a special electoral roll based on any criteria such as race, caste, religion or sex.
  • Article 326: Defines universal adult franchise as the basis for elections to all levels of the elected government.
  • Article 327: Defines responsibilities of the ECI and parliament for the conduct of national elections.
  • Article 328: Defines the role and responsibilities of the state legislatures with respect to state level elections.
  • Article 329: Prohibits court interference in matters related to elections unless specifically asked to provide their views.
 ◆◆The powers and functions of the election commissioner can be classified into three categories :-
◆Adminstrative 
◆Advidory 
◆Quasi-judicial

◆◆Administrative powers;

●To determine the territorial areas of the electoral constituencies throughout the country on the basis of the Delimitation Commission Act of the parliament .
●To register all eligible voters and notify dates and schedules of the elections and to scrutinise nomination papers .
●To recognize political parties and allot election symbols to them and grant them status of notional or state parties on basis of their poll performance .
●To appoint officers for inquiring into disputes relating to electoral arrangements.
●To determine code of conduct to be observed by the political parties and the candidates at the time of elections.

◆JUDICIAL POWERS :--

●EC can cancel polls in the event of rigging ,booth capturing , violence and other illegal activities .
●Can act as Court of settling disputes related to recognition of political parties and allotment of election symbols to them .
ADVISIORY POWERS :--

●EC can advice president on matters relating to disqualification of Members of parliament.
●EC advices governors on matters relating to the disqualification of the members of state legislature.


Thus we can say that election commission safeguards the conduction of free and fair elections in India .

Thursday, February 20, 2020

भोपाल गैस त्रासदी :एक भयंकर औद्योगिक दुर्घटना


भोपाल गैस त्रासदी :-

 भारत के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में 3 दिसंबर 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई। इसे भोपाल गैस कांड या भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है।

◆◆कैसे हुआ ?:-

भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड ( UCIL ) की कीटनाशक फैक्टरी से जहरीली गैस मिथाइल आइसो सायनेट(MIC )के रिसाव रिसाव होने के कारण समूचा भोपाल इसका शिकार हो गया।

गैस के रिसाव के कारण को लेकर आज भी विवाद बना हुआ है। भारत सरकार का तर्क रहा है की लापरवाह प्रबंधन तथा बेतरतीब रख-रखाव के कारण MIC टंकी में पानी  विपरीत प्रवाह होने लगा ,जिससे आपदा हुई। साथ ही UCIL ने यह दावा किया की तोड़-फोड़ किये जाने के कारण टंकी में पानी घुसा और घटना हुई।

स्थानीय पत्रकारों की रिपोर्ट के अनुसार में सुरक्षा के लिए रखे गए सारे मैनुअल अंग्रेजी में थे जबकि कारखाने में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को अंग्रेजी का बिलकुल ज्ञान नहीं था साथ ही पाइप की सफाई करने वाले हवा के वेन्ट में भी काम करना बंद कर दिया था।

◆◆प्रभाव :-


MIC का प्रसार 3 दिसंबर की पहली सुबह तक पूरे भोपाल में फ़ैल गया ,फलस्वरूप वातावरण में  मिश्रण से लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। आँखों पर दुष्प्रभाव पड़ा ,फेफड़े ,मस्तिष्क मांसपेशियों और साथ ही तंत्रिका तंत्र ,प्रजनन तंत्र पर इस गैस का दुष्प्रभाव पड़ा।
इस त्रासदी में 10000 से भी अधिक लोगों की मृत्यु ही गयी तथा 5 लाख से भी ज्यादा लोगों का शरीर पीड़ादायक घावों से ग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के 4 दिन बाद 7 दिसंबर 1984 को UCIL के अध्यक्ष और CEO वारेन एंडरसन  की गिरफ्तारी हुई लेकिन 6 घंटे बाद उन्हें $2100 के मामूली जुर्माने पर मुक्त कर दिया गया।

इस त्रासदी के शिकार केवल वो लोग नहीं हुए जो घटना के दौरान भोपाल में थे बल्कि इस गैस का संक्रमण कई वर्षों तक रहा जिसका प्रभाव संभव आज भी है। घटना को त्रासदी में बदल जाने का मूल कारण यह था की इस जहरीली गैस के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी ,और इसके प्रतिविष (Antidote ) के बारे में लोग अनजान थे,सरकार को इस रसायन और निपटने के उपचार  जानकारी होती तो प्रभाव को काम किया जा सकता था। लेकिन 2014 तक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने यही कहा की भोपाल त्रासदी का वास्तविक कारण अभी भी अज्ञात है।

 त्रासदी के 35 साल बाद भी सरकार UCIL की पैतृक कंपनी यूनियन कार्बाइड कारपोरेशन ( UCC ) और इसके खरीददार डाउ केमिकल पर त्रासदी की जवाबदेहिता आरोपित करने से कतराती रही है ,वहीं दूसरी ओर गैस त्रासदी से पीड़ित परिवार आज भी वांछित मुआवजे के मांग कर रहे हैं।

Wednesday, February 19, 2020

औद्योगिक क्रांति


औद्योगिक क्रांति :-


18वीं  सदी के मध्य में तथा 19 वीं सदी में पश्चिम देशों के तकनीकी ,आर्थिक एवं सामाजिक प्रक्रिया में आमूलचूल परिवर्तन को ही औद्योगिक क्रांति  कहा जाता है। 

औद्योगिक क्रांति शब्द का सबसे पहले आरनोल्ड टायनबी ने अपनी पुस्तक "लेक्चर्स ऑन दि इंडस्ट्रियल रेवोलुशन रिवोल्युशन " में 1844 में किया था।
इसकी शुरुआत वस्त्र उद्योग के मशीनीकरण के साथ इंग्लैंड से हुई।

 इसके क्रमिक विकास को दो चरणों में विभाजित कर सकते हैं ----

<>प्रथम चरण (1760 -1830 ) :- इस समय में विभिन्न अविष्कार व कारखाना पद्धत्ति का विकास हुआ।

<>द्वितीय चरण ( 1830 - 1914 ):- औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि ,विविधता जटिलता और यातायात व व्यापारिक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन।

◆◆औद्योगिक क्रांति की शुरुआत इंग्लैंड से ही क्यों हुई ?----             


<>विस्तृत औपनिवेशिक साम्राज्य :- 


इंग्लैंड का विस्तृत औपनिवेशिक साम्राज्य रहा जिससे कच्चे माल की सुविधा तथा नवीन बाजार निर्यात के लिए उपयोग हुआ। जैसे - भारत से कपास आयात कर निर्मित कपड़े को भारत को ही निर्यात किया जाता रहा।

<>समुद्री व्यापार पर एकाधिकार :-


इंग्लैंड की रॉयल नेवी तत्कालीन समय की सबसे मज़बूत नौ सेना थी। जिससे समुद्र में एकाधिकार बना रहा।

<>मांग के अनुरूप उत्पादन :- 

इंग्लैंड में वस्तुओं के उत्पादन मांग के अनुरूप थी। बहुत कम समय में सामान को उपलब्ध करा देता था। जबकि अन्य यूरोपीय देश काफी वक्त लगा देते थे।

<>पूँजी उपलब्धता:-

 वाणिज्यवाद के दौरान अत्यधिक धन संग्रहण किया एक ओर इंग्लैंड के व्यापारियों ने भारत जैसे उपनिवेशों से उच्च लाभ अर्जन किया वहीँ दूसरी ओर इंग्लैंड के समजवादी विद्वानों ने सदा जीवन ,कम खर्च उच्च बचत पर बल व निवेश को प्रोत्साहित किया।

<>कृषि क्रांति :- 

औद्योगिक क्रांति से पहले कृषि क्रांति हुई जिसके फलस्वरूप सीमांत व लघु कृषक बेकार ,बेरोजगार होकर शहरों की तरफ पलायन करके आ गए जिससे उद्योग की मजदूर समस्या खत्म हुई ,और व्यापर में गति प्रदान किया।

<>अनुकूल भौगोलिक स्थिति :-

इंग्लैंड शेष संसार से पृथक भौगोलिक स्थिति रही जिससे युद्ध व अशांति -हानियों से बचा रहा ,या बाहरी प्रभाव को व्यापर में नहीं पड़ने दिया।

<>शांति व्यवस्था :-

 तत्कालीन प्रधानमंत्री वॉलपॉल की कुशल नीति से राजनीतिक व वित्तीय स्थायित्व बढ़ा ,जबकि यूरोप के अन्य देश गृहयुद्धों में उलझ गए।

<>लोहा-कोयला की पर्याप्त उपलब्धता  :-

किसी भी कारखाने के आधारभूत ढांचे और ऊर्जा के लिए लोहा व कोयला की जरूरत पड़ती है ,यह इंग्लैंड में बहुतायत में पाया जाता रहा।


इंग्लैंड का मुक्त समाज ,वैज्ञानिक अविष्कारों को प्रोत्साहन देना तथा अर्ध कुशल कारीगरों की उपलब्धता आदि कारक इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के शुरू होने का कारण बना।

औद्योगिक क्रांति के प्रभाव :

इतिहासकार विल ड्यूरा  ने कहा   
" मानव समाज के इतिहास में दो प्रसिद्द क्रांतियाँ हुई ,पहली आखेट छोड़कर कृषि व पशुपालन करना वहीँ दूसरी कृषि छोड़कर व्यवसाय को अपनाना "

आर्थिक प्रभाव :-

औद्योगिक क्रांति के पहले चरण में 1815 तक आते आते इंग्लैंड को विश्व की वर्कशॉप ,विश्व की भट्ठी ,विश्व का बैंक कहा जाने लगा।

<> कुटीर उद्योग ,कारखाना पद्धत्ति में परिवर्तित  होने लगा तथा उत्पादन में बेहद वृद्धि हुई।

<> सन 1700 में जहाँ ग्रामीण जनसँख्या 77 % थी  वहीं 1900 में केवल 20 % बची और अर्थव्यवस्था का आधार शहर हो गया।

<> राष्ट्रीय उत्पादन व संरक्षणवाद को महत्व दिया गया ,जिससे अन्य देशों की वस्तुओं पर भारी कर लगाया गया।

<> औद्योगिक क्रांति ने विश्व को कई भयानक मंदियाँ दी -1825,1837 ,1867 ,1900 ,1929 आदि।

<>औद्योगिक पूंजीवाद का जन्म दिया ,कारखाना माल सस्ता होने से घरेलु उद्योग धंधे चौपट हो गए।

<> इंग्लैंड की औद्योगिक प्रगति के कारण ही नेपोलियन ( फ्रांस ) वाटरलू का युद्ध जीत न सका। कहा जाता है की वाटरलू का युद्ध तो इंग्लैंड ने पहले ही लंकाशायर के सूती मिलों में जीत लिया था।

◆◆सामाजिक प्रभाव :-

<> श्रमिकों की स्थिति पहले से अधिक दयनीय हो गयी ,कार्य समय बढ़ा ,तथा अवकाश नहीं दिया जाता था।

<> 14 -16 घंटे कार्य करने के वावजूद ,श्रमिक संपत्ति विहीन,मुद्राविहीन ,गृहविहीन ही बने रहे।

<> संयुक्त परिवार की प्रथा को आघात लगा।

<> आर्थिक विषमता बढ़ने के साथ ही दो नए वर्ग श्रमिक व पूंजीपति का उद्भव हुआ।

<> जनसँख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई।

<> 18वीं  सदी के मध्य से 19वीं सदी के अंत तक जनसँख्या में तीन गुना वृद्धि हुई जिससे नयी बीमारियों की बढ़ोतरी हुई जिसके फलस्वरूप चिकित्सक खोजें होने लगी।

<>कृषि क्रांति आने से लोगों के पोषण में सुधार हुआ।

<> नये औद्योगिक वर्गों के आने से स्वच्छ जल ,वायु ,स्वास्थ जैसे मूलभूत अधिकारों की मांग होने लगी।

<>  महिलाओं के अधिकारों की शुरुआत वुल्सटनक्राफ्ट तथा जॉन स्टुअर्ट ने किया।

<> मजदूरों की दशा सुधरने व जान कल्याण के लिए समाजवाद का जनम हुआ।


◆◆राजनीतिक प्रभाव :-

<> औद्योगिक क्षेत्र के व्यापक होने से राज्यों के प्रशासकीय कार्यों में वृद्धी हुई।

<> श्रमिकों की दशा सुधारने व् बाल श्रमिकों से सम्बंधित कई कानून लाये। अकेले 19वीं सदी में 40 से अधिक फैक्टरी अधिनियम पारित हुए।

<> राज्य की प्रशासकीय क्षेत्र में हस्तक्षेप में वृद्धि हुई।

<> इंग्लैंड ,फ्रांस ,हालैंड ,आदि उपनिवेश स्थापित करने में जोर देने लगे।

<> राष्ट्रवाद ,संरक्षणवाद और प्रतिद्वंदिता में वृद्धि हुई जिससे प्रथम विश्व युद्ध की पृष्ठ्भूमि तैयार किया।


इस क्रांति के फलस्वरूप उदारवादी विचारधारा का प्रादुर्भाव ,व्यक्तिगत स्वतंत्रता ,एवं एडम स्मिथ के लेसेस फेयर का सिद्धांत सामने आया ,राबर्ट ओवन जैसे आदर्शवादी समाजवाद के प्रणेता प्रकाश में आये जो कार्ल मार्क्स के दर्शन का आधार बना। 



















Sunday, February 16, 2020

RO Water : Why in news ??

In recent days we have seen homes have been effectively prohibited from installing domestic reverse osmosis (RO) systems by the Union Environment Ministry. 
The Ministry has issued a draft notification that seeks to regulate membrane-based water filtration systems. Also Banning of RO purifiers where total dissolved solids (TDS) in water are below 500 milligrams per litre is stated.
The regulation deals with places where water meets up with some definite standards as per stated by the bureau of Indian standards . So let us try to understand why is it done so?

◆◆What is RO water ?:--

Reverse osmosis
is a process of water purification that uses a partially permeable membrane  to remove ions, unwanted molecules and larger particles from drinking water. And so the RO water is considered safe for drinking purpose .
Reverse osmosis can remove many types of dissolved and suspended chemical elements as well as biological ones (principally bacteria) from water, and is used in both industrial processes and the production of potable water. 



◆◆What made it to get criticized ????
 
As the demand of purified water is getting increased day by day. On the other side of door RO water is also getting criticized on several aspects.
Wastage Of Water -

With growing population and scarcity of resources water crisis is also an inignorable issue. Household reverse-osmosis units use a lot of water because they have low back pressure. As a result, they recover only 5 to 15% of the water entering the system. The remainder is discharged as waste water. Because waste water carries with it the rejected contaminants, methods to recover this water are not practical for household systems. And thus emense wattage of water happens.

Makes water lesser qualitative:-

Reverse osmosis per its construction removes both harmful contaminants present in the water, as well as some desirable minerals. Modern studies on this matter have been quite shallow, citing lack of funding and interest in such study, as re-mineralization on the treatment plants today is done to prevent pipeline corrosion without going into human health aspect. And thus it is considered that RO water reduces it's quality.

◆Health concerns :--

As stated above the removal of different useful elements leads to long-term health. RO also filters out calcium, zinc, magnesium, which are essential salts needed by the body. Making it worse to consume.

The study has sought directions to the ministry to conduct research work about the "quality" of water produced by reverse osmosis water purifier called RO filter as compared to natural water and also to take further measures and actions regarding this issue .

Saturday, February 15, 2020

Developed INDIA :USA


चर्चा में :-


हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने एक फैसला लिया जिसके तहत अमेरिका ने भारत को विकासशील देशों की सूची से बाहर कर दिया है।
कॉउंटरवेलिंग ड्यूटी के नियमों के तहत भारत को विकसित देशों की श्रेणी में रखा गया है।

यह निर्णय अमेरिका की USTR ( United State Trade Representatives ) संस्था ने लिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि भारत समेत अन्य देशों को GSP दर्जा ना दिया जा सके। वर्ष 2019 में भारत को इस सूची से बाहर कर दिया गया था। नई सूची में 36 विकासशील देश और 44 विकशित देश शामिल है।


क्यों हटाया गया ?:-


USTR के मानदंडों के अनुशार भारत को इसलिए बाहर किया गया क्योकि वह G-20 देशों में आता है,और उसका वर्ल्ड ट्रेड में योगदान 0.5 % से ज्यादा है। G -20 की सदस्यता इंगित करती है की देश विकसित है,
विदित हो की 2018 में भारत का वैश्विक निर्यात में 1.67 % और वैश्विक आयात में 2.57% हिस्सा था।


क्या प्रभाव पड़ेगा ? :-


.इससे अब अमेरिका को होने वाले निर्यात को तरह तरह के अड़चनों से गुजरना पड़ सकता है

.आर्गेनिक केमिकल ,स्टील एंड आयरन प्रोडक्ट ,प्लास्टिक प्रोडक्ट ,लैदर एंड ट्रेवल गुड्स ,इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी आदि में नकारात्मक असर होगा,तथा न्यूक्लिअर  मशीनरी ,रबड़ ,फर्नीचर ,एल्युमीनियम प्रोडक्ट आदि में मिनिमम या कम असर पड़ेगा।

. विकासशील देशो की सूची से बाहर होने का सबसे बड़ा नुकसान यह है की अमेरिका के तरजीही फायदों वाले  GSP  में फिर से शामिल होने की भारत की उमीदें ख़त्म हो गई हैं।


नियम या राजनीती :-


24 -25 फ़रवरी 2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति का वर्तमान दौरा प्रस्तावित हुआ जिसके मद्देनज़र भारत अमेरिका के व्यापर में कोई बड़ी डील साइन हो सकती है ,और अमेरिका इस डील में अपनी ओर पलड़ा झुकाना चाह रहा है ,जो संभवतः वह हर देश के व्यापार समझौते से पहले करता आया 

भारत को विकशित देश की सूची में रखना अभी के लिए हास्यास्पद होगा,क्योंकि जिस देश में स्वास्थ , शिक्षा,प्रतिव्यक्ति आय ,जीवन प्रत्याशा जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों में काफी कमजोर प्रतीत हो रहा है

तो क्या जहाँ हम वैश्वीकरण उदारवादी अर्थव्यवस्था की बात करते हैं वहां  ऐसी परिस्थितियों से फिर से व्यापारिक  संरक्षणवाद की ओर तो नहीं बढ़ रहें ?

कॉउंटरवेलिंग ड्यूटी :-  


घरेलु उत्पादकों की रक्षा हेतु आयात सब्सिडी के नकारात्मक प्रभाव का मुक़ाबला करने के लिए जो शुल्क लगाए जाते हैं उन्हें कॉउंटरवेलिंग ड्यूटी कहा जाता है 

GSP :- 

यह अमेरिका का व्यापारिक कार्यक्रम है 
इसका उद्देश्य विकासशील देशों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। 


Saturday, February 8, 2020

World War 2

World War II (often abbreviated to WWII or WW2), also known as the Second World War, which lasted from 1939 to 1945.
It was the biggest and deadliest war in history, involving more than 30 countries.
The Belligerents :
                         Axis Power 
                         Allied Power
◆Allies included Uk, France ,USA ,USSR ,China, Poland, Yugoslavia, Greece 
◆Axis power included Nazi Germany ,Italy ,Japan 

Causes of world war 2: 

● Rise of militarism in Japan
●Unjust treaty of Versailles
●France vengeful behaviour with Germany 
●Demand of imperialism 
●Rise of nationalism and dictatorship in Germany ,Japan , Italy
●Failure of league of nations 
●Irrational boundaries drawn after ww1

Many other factors also contributed in arousal of war but the main reason was Adolf Hitler and his Nazi party .
◆◆Hitler and world war 2:

Hitler sought Lebensraum ("living space") for the German people in Eastern Europe. He directed large-scale rearmament and, on 1 September 1939, invaded Poland, resulting in Britain and France declaring war on Germany,  and by 1941 Nazi forces had occupied much of Europe. Hitler’s obsessive pursuit of Aryan supremacy fueled the murder of some 6 million Jews, along with other victims of the Holocaust. After the tide of war turned against him, Hitler committed suicide in a Berlin bunker in April 1945.

◆◆The War :

The Molotov–Ribbentrop Pact, officially known as the Treaty of Non-Aggression between Germany and the Union of Soviet Socialist Republics, was a secret neutrality pact between Nazi Germany and the Soviet Union signed in Moscow on August 23, 1939, by foteign ministers Joachim Von Ribbentrop and Vycheslav Molotov respectively. So now if he attacks Russia will help Germany as Poland was also promised protection by UK and France .

Following the onset of campaigns in North Africa and East Africa , and the Fall of France in mid 1940, the war continued primarily between the European Axis powers and the British Empire. War in the Balkans ,the aerial Battle of Britain, the Blitz, and the long Battle of Atlantic followed. On 22 June 1941, the European Axis powers launched An invasion of the Soviet union, opening the largest land theatre of war in history.


As the war went on the Axis started facing difficulty in further extent started in 1942 when Japan lost the critical Battle of Midway later, Germany and Italy were defeated in North Africa and then, decisively, at Stalingrad in the Soviet Union. Key setbacks in 1943, which included a series of German defeats on the Eastern Front, the Allied invasions of Sicily and Italy, and Allied victories in the Pacific, cost the Axis its initiative and forced it into strategic retreat on all fronts. In 1944, the Western Allies Invaded German occupied France while the Soviet Union regained its territorial losses and turned toward Germany and its allies. During 1944 and 1945 the Japanese suffered major reverses in mainland Asia, in Central China ,South China and Burma, while the Allies crippled the Japanese Navy and captured key Western Pacific islands.


◆◆How did the war end ?

The war ended when Germany was invaded by the western allies and the Soviet Union resulting in capture of Berlin .
◆The suicide of Adolf Hitler ,concluding the German surrender.
◆Refusal of Japan to surrender ,the United States dropped atomic bombs on the Japanese cities of Hiroshima and Nagasaki on 6 and 9 August respectively. 
As a result Japan also surrendered on 15 August 1945 making allied victorious over Asia.
◆Tribunals were set up by the Allies, and war crimes trials were conducted in the wake of the war both against the Germans and against the Japanese.

◆◆Causality and legacy of war:
World War II was the deadliest international conflict in history, taking the lives of 60 to 80 million people, including 6 million Jews who died at the hands of the Nazis during The Holocaust. Civilians made up an estimated 50-55 million deaths from the war, while military comprised 21 to 25 million of those lost during the war. Millions more were injured, and still more lost their homes and property.
Aftermath of the war :
Aftermath of the world war 2 had a great aftermath as it gave rise to two superpowrsc the USA and the USSR .
As a consequence of the war, the Allies created the United Nations , an organization for international cooperation and diplomacy, similar to the League of nations.

The end of the war also increased the rate of decolonization from the great powers with independence being granted to India (from the United kingdom), Indonesia (from the Netherlands), the Philippines (from the US).
Countries started focusing on developing their country rather than expanding their territory.

Sunday, February 2, 2020

विश्व पुनर्जागरण - I


पुनर्जागरण :-

इसका शाब्दिक अर्थ है - पुनः जागना 
रेनेसॉ ( पुनर्जागरण ) यह एक फ़्रांसिसी शब्द है ,इसका पहला प्रयोग इटली के विद्वान 'बेसारी ' ने " रेनसीटा " के रूप में किया था। (रेनसीटा - स्थापत्य कला व मूर्तिकला में विकास ) 18 वीं  शताब्दी में फ़्रांसिसी विद्वान' दिदरो ' ने रेनसीटा का  व्यापक अर्थ बताया और इसके क्षेत्रों में  -कला ,साहित्य ,विज्ञान,भौगोलिक खोजें  शामिल थी। 

सीमोंड के अनुसार "यह एक आंदोलन था ,जिसके द्वारा पश्चिम के राष्ट्र मध्ययुग ( 10 वीं  शताब्दी से 13 वीं  शताब्दी तक  ) के अंधकारमय वातावरण से निकलकर आधुनिक विचार व पद्धत्तियों को ग्रहण किया। "


पुनर्जागरण के महत्व :-

 मानववाद का विकास 
◆तर्क व मानव की जिज्ञासु  प्रवृत्ति में विकास
◆ प्रादेशिक भाषाओ व लौकिक साहित्य का विकास 
◆मानवोपयोगी वैज्ञानिक अन्वेषण का विकास 
◆ नवीन भौगोलिक खोजें 
◆प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के प्रति जाग्रति 
◆कला के लौकिक स्वरूप का विकास तथा शिक्षा व भौतिक  मूल्यों के प्रति आकर्षण 


पुनर्जागरण की शुरुआत इटली से ही क्यों हुई :-


●भौगोलिक अनुकूलता :- 

 पूर्वी व पश्चिम देशों के लगभग केंद्र में स्थित था,तथा पूर्वी देशों से आने वाले नवीन विचारों को सर्वप्रथम इटली ने ग्रहण किया। धर्मयुद्ध या सम्मलेन ( जेरुसलम ) से लौटते समय अधिकांश बुद्धिजीवी इटली में ही रुकते थे। 1453 में तुर्की ने कुस्तुन्तुनिया पर अधिकार कर लिया ,जिससे अभिजात वर्ग ने भागकर इटली में शरण ली।

●रोमन सभ्यता की जन्मस्थली :-


 प्राचीन रोमन साम्राज्य का साहित्य गिरिजाघरों में दबा पड़ा था। इतालवी भाषा व इटली के लोग इस सभ्यता से निकटता महसूस करते थे ,जिससे उन्हें अपने महान इतिहास से खुद को गौरान्वित  महसूस किया।प्राचीन भवन स्मारक खंडहर के रूप में मिले जो रोमन सभ्यता के प्रतीक थे,इस बात ने लोगो को झकझोर कर रख दिया।

●आर्थिक समृद्धि :-  

भूमध्य सागर ने निकटता के कारण कई प्रमुख व्यापारिक नगर ( जैसे-नेपल्स,मिलान,वेनिस ) की स्थापना से नवोदित मध्यम व्यपारिक वर्ग ने सामंतो, पोप की परवाह करना बंद किया तथा कलाकारों व साहित्यकारों को आश्रय दिया। फ्लोरन्स नगर से दांते , एंजेलो ,लियोनार्डो द विंची ,गिबर्ती ,मैकियावेली आदि साहित्यकार निकले जिन्होंने समाज में नयी चेतना विकास किया।

●ईसाई धर्म का प्रमुख केंद्र :-

  इटली स्थित रोम शहर ईसाई धर्म मानने वालों के लिए आज भी बहुत महत्व रखता है। यहाँ ईसाई धर्म को धार्मिक क्रियाकलापों एवं रीति रिवाज़ों से सबसे अधिक लोगों को बंधा गया इसलिए सर्वाधिक प्रतिक्रिया हुई। कुछ पोप ( निकोलस पंचम ) ने ग्रीक - रोमन पांडुलिपियों को एकत्रित किया एवं वेटिकन पुस्तकालय की स्थापना करवाई।

●सांस्कृतिक विशिष्टता :-


तत्कालीन लेखक,कलाकारों आदि ने यूनान की सांस्कृतिक के साथ प्राचीन रोमन संस्कृति से भी प्रेरणा ली थी। अतः पुनर्जागरण के अंकुरण के लिए इटली की भूमि ही सबसे उर्वर थी।

●लौकिक शिक्षा पर बल :-


 मध्य युग की शिक्षा धर्म से सम्बंधित थी लेकिन पुनर्जागरण काल में इटली में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ व्यापर के लिए व्यावसायिक ज्ञान एवं भौगोलिक ज्ञान पर बल दिया गया।

●स्वतंत्र नगर राज्य :-

इटली के कई नगर स्वतंत्र विचारधारा के समर्थक थे। जिससे सम्राट व पोप का नियंत्रण अपेक्षाकृत शिथिल पड़ गया।


























International Nurses Day

*In shorts * ❇️ 12 May*   *🔴 International Nurses Day*           अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस *Theme 2020 : "Nursing the World to Health...